Etawah News: सीएमओ भी बदल दिए पर कोविड अस्पताल की अव्यवस्थाएं ज्यों की त्यो

जनवाद संवाददाता
इटावा: नवागत सीएमओ बी डी बिरोलिया जी ने पड़ भर सम्भालते हुए जिले में ना जाने कितने बड़े बड़े वादों की छड़ी लगाई परंतु वो भी सिर्फ जुमले हो कर रह गए है, जिला अस्पताल में 100 शैय्या कोविड अस्पताल की अव्यवस्थाएं आज भी ज्यो की त्यों बनी हुई है।
जिले में बढ़ते कोविड मरीजो के लिए संसाधनों की कमी के चलते अस्पताल में जिले के प्रशासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था भी नही की जा रही है। अस्पताल की स्थिति वैस भी काफी खराब है। अस्पताल में नियुक्त सफाई कर्मचारी की लापरवाही से पूरे अस्पताल परिसर में कूड़े का अंबार फैला हुआ है। पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है और भीषण गर्मी में मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं। जिला हॉस्पिटल के कोविड अस्पताल में अभी ऑक्सीमीटर, इलेक्ट्रिकल बोर्ड्स, फ्लो मीटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, ग्लब्स, एन95 मास्क आदि की भी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नही है।
इसके अलावा सरकार ने मरीजों की देख-रेख, टेस्टिंग इत्यादि पर निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं. जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी तो इसके लिए जवाबदेह हैं ही. लेकिन स्थिति यह है कि राज्य में नोडल अधिकारी समेत कोई अधिकारी ना तो फोन पर उपलब्ध होता है और यदि हो भी गया तो उसके लिए किसी की समस्या के समाधान का रास्ता नहीं होता है.