Breaking Newsबिहार
Bihar News: 11केवी का तार टूट कर गिरने से एक गाय की मौत चरवाहा बाल बाल बचे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकफैज पंचायत के सहदेई खुर्द गांव अतर्गत वार्ड नंबर4की है।जहाँ पंचायत के सरपंच राम औतार पासवान के घर के पास बीच सड़क पर बिजली का तार टूट कर गिरा है।इसी गांव के पशुपालक विक्रम पासवान के गाय की मौत हो गई।जबकि चरवाहा बिक्रम पासवान बाल बाल बच ग्ए।घटना उस समय पेश आया जब बिक्रम पासवान पशु को चराने ले जा रहा था।घटना से आक्रोसित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ मे नारेबाजी करते हूए बिजली विभाग के अधिकारियों विभाग कर्मचारियों के विरूद्ध कारवाई खरने तथा पशुपालाक को मुआवजा देने की मांग की।