Agra News: बाह में दूसरे दिन की जाँच में मिले ग्यारह कोरोना पॉजिटिव

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर के बीच कोरोना ने गावँ और देहात के बीच पैर पसारना शरू कर दिया है।मंगलवार को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गयी 52 लोगों की जाँच में ग्यारह लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पॉजिटिव मिले लोगों में थाना बाह के उपनिरीक्षक, दो स्वास्थ्य कर्मी व बाह निवासी एक पत्रकार,बिजौली निवासी पति और पत्नी,रुदमुली निवासी एक प्रधान प्रत्याशी के प्रतिनिधि,एक महिला निवासी टीचर्स कॉलोनी, एक व्यक्ति निवासी नगला भरी, एक व्यक्ति निवासी खेड़ा राठौर व एक निवासी बटेश्वर हैं।पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।पिछले दो दिन के अंदर बाह में कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सी एच सी पर लगातार कोरोना की जाँच की जा रही है जिसमें सोमवार को की गई पचास लोगों की जाँच में दस लोगों की और मंगलवार को की गई बावन लोगों की जाँच में ग्यारह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है
जिसमें दो बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भी कर्मचारी हैं।सभी पॉजिटिव मिले लोगों को उनके घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है साथ ही उनकी केस स्टडी तैयार की जा रही है।बाह सी एच सी को सेनेटाइज कराया जा रहा है और अगले आदेश तक ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गयी हैं केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।