Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: बाइक को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े, हुई मारपीट के बाद अस्पताल मे तोडा दम

संवाददाता आशीष कुमार

इटावा।जसवतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भगवानपुरा मे बिबादित जमीन पर खडी बाइक को लेकर हुये बिबाद मे दो पारिवारिक पक्ष आपस मे झगडा हो गया जिससे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के सिर पर सरिया से प्रहार कर दिया जिससे एक व्यक्ति लोहूलुहान हो गया बाद मे उसने अस्पताल मे दम तोड दिया मृतक के पिता के तहरीर पर 4 नामजद लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है विवरण के अनुसार ग्राम भगवानपुरा के रहने वाले मेघ सिंह बंजारे का 23 वर्षीय पुत्र लाल िंसंह अपनी मां को लेकर रिश्तेदारी मे एक शोक मे गया था बहां से बह गुरूवार की रात लगभग 11 बजे घर बापस लौटा और उसने अपनी बाइक अपने घर के समीप गली मे खडी कर दी और बह घर चला आया कुछ समय पश्चात बह अपनी बाइक लेने जैसे ही बह गली मे गया वहा पर खडे पारिवारिक भाईयो नाहर सिंह , करन सिंह, भगता, लबकुश,से बिबाद हो गया उनका कहना था यह जमीन उनकी है जबकि आरोपी इस जमीन को पहले ही वेच चुके है बात इतनी बढ गई कि उन लोगो ने लाल सिंह के उपर सरिया की रोडो से उसपर हमला कर दिया बह लोहूलुहान हो गया दोनो ही पक्ष शराब पिये हुये थे बताये गये है घायल लाल सिंह को उसके परिजन उसे जसवंतनगर इलाज के लिए ले गये जहां प्राइवेट डाक्टर ने उसकी स्थिति सही बताते हुये लाल सिंह को घर बापस भेज दिया बाद मे उसकी तवियत बिगडी तो उसके परिजन उसे शुक्रवार की सुबह 5 बजे सीएससी जसवंतनगर ले गये इसके बाद डाक्टरो ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया परप्तु उसके परिजन उसे इटावा के प्राइवेट अस्पताल मनोज यादव के यहां ले गये वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया बाद मे इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम को सुबह प्रातः 6 बजे मिली बह भी घटनास्थल पर पहुॅचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली बताते है कि मृतक की 4 माह पूर्व ही शादी हुई थी उसके 5 अन्य भाई और है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स