Breaking Newsबिहार

Vaishali News : आजमपुर चंवर मे एक एकड़ मे लगी गेहूं की फसल मे लगा आग

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।देसरी प्रखंड के आजमपुर चंवर मे किसानों के खेतो मे लगे गेहूं के तैयार फसल मे सोमवार को अचानक आग लग गई।जिससे एक एकड़ मे लगी गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई।घटना की जानकारी तब मिली जब कुछ किसान गेहूँ की फसल कटनी करने ग्ए हूए थे।तो देखे कि गेहूँ के फसल से आग और धूआं निकल रहा है।जिस पर उसने इसकी सूचना गांव मे दी।सूचना मिलते ही सैकड़ो लोग जुट कर पंपिग सेऔट से आग बुझाना शुरू कर दिया।उधर सूचना पर पहुंची दमकल ने स्थानीय लोगो की सहायता से गेहूं की फसल मे लगी आग को बुझाया।

आजमपुर चंवर मे एक एकड़ मे लगी गेहूं की फसल मे लगा आग

जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तबतक1एकड मे लगी फसल जलकर राख हो गई।घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य चंदेश्वर पासवान, पूर्व जिला पार्षद संतोष कुमार, पूर्व जिला परिषद शांति देवी,भिखनपुरा के समाजसेवी रामदयाल दास,ने किसानों को मुआवजा देने की मांग किया है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स