Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल। (हयातनगर)। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार सिंह व थाना प्रभारी हयात नगर सतेंद्र भड़ाना के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में हयातनगर थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिल गई, जब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बनाये जा रहे, बड़ी मात्रा में हथियारों की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में बने तथा अधवने हथियारों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर हयातनगर बिजली घर से समशान घाट को जाने वाले रास्ते पर दाहिनी तरफ कोल्ड स्टोर से पहले एक निर्जन खंडहर में छापा मारा, तो वहां से अय्यूब पुत्र रहमतुल्लाह निवासी मोहल्ला नवाब खेल सराय तरीन थाना हयातनगर तथा इकाब पुत्र याकूब निवासी ग्राम चपतियों की मढैया थाना हयातनगर को गिरफ्तार किया। यह दोनों पंचायत चुनाव में खपाने के लिए हथियारों का निर्माण कर रहे थे, इनके पास से काफी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण तथा एक बंदूक, कुल 12 बने व 8 अधवने तमंचे कुल 30 जिंदा कारतूस,10 खोखा कारतूस, अवैध शस्त्र बनाने के अन्य सामान बरामद हुआ। अवैध शस्त्र बनने की स्प्रिंग व ट्रेगर 14 वर्मे लोहे के छोटे व बड़े अलग-अलग बोर के 6 चाप लकड़ी की छोटी बड़ी व शस्त्र बनाने के उपकरण जिसमें लोहे की दो पत्ती छोटी और बड़ी व लोहे का गुटखा व 02 आरी छह व्लेट छोटे-बड़े 5 नाल 12बोर, बोर नापने के दो प्रकार छोटे बड़े 01 लोहे का ठिया,02 रेती 01टिकोरा छोटा लगभग100 ग्राम किल लोहा ,250 ग्राम रीपिड झंड वाले दो प्लास 02 पेचकस छोटे बड़े, 3 छेनी लोहे की छोटी बड़ी, 01धोकनी लोहा,एक वेट्री व 01लेड लाइट डोरी,01 बोतल में काला तेल करीब 01 लीटर लगभग 03 किलो कोयला कच्चा एक बोतल में मिट्टी का तेल 2 लीटर, एक बाल्टी प्लास्टिक रस्सी से बंधी हुई। एक सिकंजा लोहा का बाक तथा 03 माचिस बीड़ी के दो मंडल 502, पानी की बोतल प्लास्टिक के गिलास पांच बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ,उप निरीक्षक अमित कुमार ,कॉन्स्टेबल श्याम चौधरी, कॉन्स्टेबल आकाश जुरैल, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, संदीप कुमार मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स