संवाददाता महेंद्र कुमार
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होने वाली हैं. देश में कोरोना वायरस के बिगड़ते हालात को देखते हुए छात्रों में परीक्षा को लेकर काफी संशय है. सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 1 लाख छात्रों ने change.org पर याचिका दायर कर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग की है.
सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई को स्टेटमेंट दिया है. उसके मुताबिक, फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने या ऑनलाइन कराने का कोई विचार नहीं है. छात्रों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए परीक्षा केंद्र में मौजूद सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. शिक्षकों, छात्रों और स्टाफ के लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा और समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करने होंगे. साथ ही हर शिफ्ट के शुरू होने और खत्म होने के बाद भी केंद्रों में सैनिटाइजेशन करना होगा.