Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: अ. भा. वि. परिषद इटावा के कार्यकर्ताओं ने बीजापुर हमले के विरोध में नक्सलियों का पुतला जलाया

संवाददाता दिलीप कुमार

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटावा नगर के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी चोराहे पर बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरता पूर्ण हमले , जिसमे माँ भारती के 22 सपूत वीरगति को प्राप्त हुए व 31 जिंदगी व मौत से जूझ रहे है ।

इसी के विरोध में अपना रोष प्रकट करने के लिए स्वाध्याय मंडल कार्यप्रमुख आयुष राठौर के नेतृत्व में नक्सलियों का पुतला जलाया । इस मौके पर अविराज चौधरी नगर मंत्री ने कहा विद्यार्थी परिषद नक्सलियों द्वारा किये गए हमले का पूर्णजोर विरोध करती है और विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता शहीद परिवारों के सदस्यों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है, भरत तोमर व पवन दुबे ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार से मांग करते के है की इन नक्सल रूपी आतंकियों को मौत के घाट उतार कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करे ।

इस मौके पर विभाग संयोजक मृत्युंजय चौधरी प्रान्त कार्यकरणी सदस्य कुशल चौधरी प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अभिषेक राठौर जिला सहसंयोजक तरुण राठौर प्रशांत शर्मा , गोपाल मिश्रा ,शिवांग मिश्रा यश पटेल, उज्ज्वल द्विवेदी , कारण गौतम शर्मा , येशु मिश्रा चेतन्य अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पवन चौधरी नगर मंत्री इटावा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स