संवाददाता रिषी पाल सिंह
चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम पिपरेंदी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी0एस-सी नर्सिंग और ए एन एम के बच्चों के साथ गांव में एक शिविर लगाया गया जिसमें बच्चों द्वारा ग्रामवासियों का मुफ्त में ही हेल्थ चेकअप किया गया। बच्चों के ब्लड ग्रुप, शुगर, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर आदि की जांच करके ग्रामवासियों को इसकी जानकारी दी। इन बच्चों ने गांव में घर घर जाकर भी ग्रामवासियों को विभिन्न रोगों और उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया। और कोरोना से बचाव के लिए मास्क बांटने के साथ साथ नियमित रूप से हाथ धोने की भी सीख दी।

ग्रामवासियों ने इस कैम्प को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया और कैम्प में आकर अपना चेकअप कराया। अपना ब्लड ग्रुप जानने का उत्साह अधिकांश ग्रामवासियों में दिखा। ग्रामवासियों ने सभी बच्चों को उनके सफल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं।

इस मौके पर प्रबंध निदेशक और जसवन्तनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन द्वारा लगाये गए इस कैम्प के लिए निदेशक रीमा शर्मा और उनके स्टाफ को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जिनके प्रयास से बच्चों ने इस सेवा भाव का प्रयोगात्मक अनुभव किया। क्योंकि यही बच्चे भविष्य में मेडिकल क्षेत्र में जाकर अपनी उत्क्रष्ट सेवा का परिचय देंगे। इस सराहनीय प्रयास को सफल बनाने के लिए बच्चों द्वारा की गई मेहनत को भी अनुज यादव ने खूब सराहा। इस शिविर के सफल आयोजन में प्राथमिक विद्यालय पिपरेंदी के प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह, सहायक अध्यापक सुनील यादव एवं मिथलेश यादव ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर बच्चों को निर्देशित करने के लिए कॉलेज स्टाफ से सुरेंद्र शर्मा, श्वेता सिंह, आस्था सिंह, अंजू यादव आदि उपस्तिथ रहे।