संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: आगामी पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना बसरेहर क्षेत्र अंतर्गत बनने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को जांचा परखा गया।

” alt=”” aria-hidden=”true” />इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। साथ ही सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दे रखा है कि इन मतदान केद्रों पर होने वाली सभी सुविधाओं से सुसज्जित करे और जो कमियां है उन्हें मतदान तक दूर कर किया जाए। अराजकतत्वों को पाबंद किया जाए। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़ने पर जिला बदर की भी कार्रवाई की जाए। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दीं हैं।