Bihar News: संदिग्ध परिस्थिति मे एक महिला आग के चपेट मे आने से बुरी तरह झुलस गई।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर थाने के खिलवतपुर गांव दलित बस्ती मे शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति मे एक महिला आग के चपेट मे आने से बुरी तरह झुलस गई।परिजनों और बगलगिरो के द्बारा महिला को बिदुपुर पीएचसी लाया गया जहाँ से डयूटी तैनात चिकित्सक के द्बारा प्राइमरी उपचार के बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया।मिली जानकारी के आनूसार दलित बस्ती के सुबोध पासवान की पत्नी किरण कुमारी शुक्रवार दोपहर आग लगने से बुरी तरह जल गई।गंभीर स्थिति मे उसे अस्पताल लाया गया।उसके घरवालों ने बताया कि महिला जब खाना बना रही थी उसी वक्त उसके साड़ी के पल्लू मे आग पकड़ ली और उसके चपेट मे आने से झुलस गई है।वावजूद गंभीर रूप से जली महिला को देख अस्पताल कर्मी मामले को संदिग्ध बता रहे थे।चिकित्सक डाँ विनोद कुमार ने बताया कि महिला नब्बे प्रतिशत जली हूई है।इस अवस्था मे उसकी बचने की उम्मीद पर भी शंका है।वही थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि सूचना बाद थाने के पुलिस अधिकारी को भेजा गया था।महिला को रेफर किया जा चुका था।पुलिस मामले की जाऔच कर रही है।