Breaking Newsबिहार
Bihar News: राजद युवा विग ने विधानसभा घेराव किया, पुलिस ने क़ाबू पाने को वाटर कैनन का प्रयोग किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
पटना-पटना रोजगार के सवाल पर किसानों के सवाल पर और चुनाव मे सरकार ने जो वायदे किये थे इन तमाम मुद्दों को लेकर राजद युवा विंग ने आज विधानसभा घेराव किया है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी भी शामिल हूए है।जेपी गोलम्बर से मार्च डाकबंगला रवाना हूआ है तेजस्वी के नेतृत्व मे भारी भीर के साथ डाकबंगला फर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया।एक घंटे से लगातार डाकबंगला पर डटे है प्रदर्शन कारियो पुलिस और प्रदर्शनकारियों मे रूक रूक हो रही है झड़प।क्ई पत्रकार हूए घायल।आधा दर्जन राजद कार्यकर्ता भी हूए घायल।कोतवाली के एस एच ओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिह भी हूए घायल।अस्पताल मे हूए भर्ती।तीन दंगा निरोधक बल के जवान भी हूए चोटिल।
फोटो संलग्न