Etawah News: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नगर व क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए शहर के मुख्य स्थानों पर दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों के विरुद्ध पार्किंग,नंबर प्लेट से छेड़-छाड़, सीट बेल्ट,ब्लैक फ़िल्म, हेलमेट ना पहनने वालों के विरुद्ध चालान किए गए
शनिवार को पुलिस कर्मियों ने जनपद के विभिन्न व मुख्य चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास ली। बिना हेलमेट के वाहन चालकों वालों को सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। दो पहिया/तीन पहिया/चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों के विरुद्ध पार्किंग,नंबर प्लेट से छेड़-छाड़, सीट बेल्ट,ब्लैक फ़िल्म, हेलमेट ना पहनने के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अतिरिक्त सवारी और बिना हेलमेट पहनने वालों को मुख्य रूप से चेक किया जा रहा। पुलिस ने अभियान में चार पहिया वाहनों से काली फिल्म को हटवाया। चालकों को हिदायत दी कि यदि किसी ने दोबारा लगाया तो इसमें कार्रवाई कर दी जाएगी। पुलिस ने वाहनों की काली फिल्म को स्वयं हटाने का कार्य किया।