Ambedkernager News: पंचायत चुनाव के रण में उतरने को तैयार महावीर यादव,ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए ठोक दी हैं ताल।

संवाददाता-पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के बिधान सभा-आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड-जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत-मुबारकपुर पिकार से महाबीर यादव ग्राम पंचायत चुनाव के रण के मैदान में उतरने को तैयार,पंचायत प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ कर आजमाएंगे अपनी किस्मत।और वही ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अन्य दावेदार भी सामने आ रहे हैं।बिधान सभा-आलापुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव की बहुत तेजी से पोस्टर बैनर के साथ-साथ गांव में घर घर जा कर शुरू किया जा रहा है जनसंपर्क।
महावीर यादव ने समाज में सेवा करने का संकल्प लेते हुए बीड़ा उठाया है। ग्राम पंचायत प्रधान पद के भावी प्रत्याशी महावीर यादव ग्राम सभा-मुबारकपुर पिकार में ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।पूछे जाने पर महावीर यादव ने बताया कि कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए,यहां जिंदगी तो सभी जी लेते हैं मगर जिंदगी जियो तो ऐसी कि सबके लिए एक मिसाल बन जाए।आप सब एक वोट से इसका मूल्य समझें,शिक्षित ईमानदार स्वच्छ छवि वाला प्रत्याशी चुने जो गांव का विकास करे।और वही कहां वोट देना सम्मान पाना सबका ही अधिकार है लेकिन भूल जाना वो सबसे बड़ा गद्दार है।प्रयास हमारा ग्राम वासियों का विकास है।जिम्मेदार पद पर होकर गरीब असहाय की मदद करके ग्राम वासियों का चौमुखी विकास करने का ही मुख्य उद्देश्य है।फिल-हाल भावी प्रत्याशी ने ग्राम वासियों में खुद को चर्चाओं का विषय बना दिया है।