Agra News:- बसई अरेला थाने की इमारत निर्माण मे हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग

सुशील चंद्रा
पिनाहट क्षेत्र के थाना बसई अरेला परिसर में बन रहे आवासों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था जिसे लेकर पुलिस कर्मियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गयी जिसकी जांच करने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुँची।थाना बसई अरेला परिसर में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए आवासो के निर्माण का काम चल रहा है जिसे डी के फर्म नामक एक कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है। पुलिस कर्मियो द्वारा इस निर्माण में घटिया सामग्री बालू आदि के प्रयोग करने का आरोप लगाया गया और लोक निर्माण विभाग को पत्र के माध्यम से शिकायत की कि निर्माण में लगने वाली मिट्टी मिक्स घटिया बालू और सीमेंट मिलाकर प्लास्टर किया जा रहा है जिस पर पुलिस कर्मियों ने आपत्ति दर्ज करायी। थानाध्यक्ष शेर सिंह द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया जिस पर शुक्रवार सुबह लोक निर्माण सहायक अभियंता बीके पांडे अपनी टीम के साथ जांच करने मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जिसमे प्रयोग की जा रही सामग्री को देखा और बताया कि मिट्टी मिक्स बालू घटिया है।इससे होने वाला निर्माण सही नही होगा।उन्होंने बताया कि यह मिट्टी मिक्स बालू प्लास्टर के लिए नहीं लायी गयी है यह बालू नीचे फर्श में भराव लेबल के लिए लाई गई है। अगर इसका प्रयोग फर्म द्वारा बिल्डिंग निर्माण में किया जाता है तो संबंधित फर्म के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।