संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड मे नया राशन कार्ड बनवाने को लेकर बिदुपुर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर लंबी कतार लग रही है।लोगो मे कार्ड बनवाने या उसमे सुधार करने के लिए होड़ लगी हूई है।आज बिदुपुर प्रखंड मे लोगो ने आँफिस के अंदर जमकर हंगामा किया व आँफिस को बंद करवाया।वही हंगामे के दौरान अधिकारी फरार हो गये।लोगो का कहना है कि की हर दिन आकर लाईन मे लगने के बाद बोला जाता है की आज काम नही होगा।कल आना इसी तरह लोग रोज आते है।और वापस चले जाते है।एक ही आरटीपीएस काउंटर होने के कारण लोगो़ को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है।लोग भूखे प्यासे लाईन मे लगे रहते है।इसके बाबजूद अधिकारियों का ये रब्ईया देखने को मिलता है।वही लोगो का कहना है कि लोग लाईन मे लगे रहते है पर अंदर से तुरंत निस्पादन कर दिया जाता है क्ई आवेदनकर्ता ने बताया की यहां दलालों का बोल बाला है।आम आदमी काम के लिए चक्कर लगाते रहते है।वही दलाल लोग मनमाफिक रूपया लेकर काम करवा रहे है।इस दौरान खुशबू कुमारी, चंदा कुमारी, अनिता देवी, आशा देवी सहित दर्जनों लोग लाईन मे खड़े दिखाई दिए।सभी मे सिस्टम के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।