सुशील चंद्रा
बघरैना में ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जा गावँ के ही दबंग द्वारा किया जा रहा है जिसकी शिकायत गावँ के ही अन्य व्यक्तियों द्वारा कई बार उपजिलाधिकारी बाह, जिलाधिकारी आगरा से की गयी लेकिन किसी भी अधिकारी ने ग्रामसभा की जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे को रुकवाने का प्रयास नहीं किया थक हार कर अवैध कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजा बघरैना में ग्राम सभा की जमीन पड़ी है जिसकी गाटा संख्या 436 और 437 है।जिसमें गाटा संख्या 436 का रकवा 0.1500 है जो कि भू अभिलेख में खाद्य के गड्ढे दर्ज हैं जबकि 437 का रकवा 0.0550 है जो कि बंजर में दर्ज है।इस ग्रामसभा की जमीन पर गावँ के ही दबंग धीर सिंह पुत्र मुन्नी सिंह द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत गावँ के ही सुरेंद्र सिंह पुत्र हेत सिंह ने कई बार तहसील और थाना के अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर तहसील दिवस में भी शिकायत की गई बाबजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।थक हार कर अब कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर निर्माण को रुकवाने की मांग की गई है।बताया गया है कि उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए राजस्व निरीक्षक को आदेश पारित कर ग्रामसभा की पैमाइश कर कार्यवाही करने के निदेश दिए थे बाबजूद अवैध निर्माण अनवरत जारी है।शिकायत कर्ता ने कहा है कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पंचायत की जमीन से अवैध निर्माण को नहीं रुकवाया जाता है तो मजबूर होकर न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।शिकायत कर्ता ने गावँ के प्रधान,हल्का लेखपाल, पुलिस पर भी दबंग से मिले होने के आरोप लगाए हैं।