सुशील चंद्रा
थाना बाह क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संगम विहार कालोनी धोबई निवासी 25 वर्षीय युवक सौरभ पुत्र मुन्नालाल से घर जाते समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने आज रात 8:00बजे ए टी एम के पास मोबाइल लूटने की कोशिश की लेकिन युवक ने हौसला दिखाते हुए लुटेरों की बाइक को पकड़ लिया और लुटेरों की बाइक से तकरीबन 500 मीटर तक घसिटता रहा।बाइक को पकड़ने पर लुटेरों ने युवक की जमकर पिटाई की ताकि वह मोटरसाइकिल को छोड़ दे लेकिन साहसी युवक मोटरसाइकिल से घिसटता रहा पर उसने मोटरसाइकिल सवारों को नहीं छोड़ा।लुटेरे युवक को पीटते रहे और तेज गति से मोटरसाइकिल को भगाकर भागने लगे।मोटरसाइकिल पर युवक को घसिटता देखकर ब्लॉक के सामने बैठे लोगों ने शोर मचाते हुए मोटरसाइकिल सवारों को पकडने की कोशिश की।पीछे आता देखकर लुटेरे युवक और उसके मोबाइल को बाह ब्लॉक के सामने पटककर जरार की ओर भाग गए।लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज के लिए एडमिट कराया।थाना प्रभारी बाह ने युवक के अदम्य साहस के लिए युवक की तारीफ की और जल्द मोबाइल लुटेरों के पकड़े जाने का आश्वासन दिया।युवक ने बताया कि घर जाते समय पीछे से आये दो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल सवार युवकों ने झटका देकर उसका मोबाइल छीन लिया लेकिन उसने भी उनकी मोटरसाइकिल को पकड़ लिया और उन्हें मोबाइल छीनकर भागने नहीं दिया उसने बताया कि उसके एक हाथ मे बैग था अगर बैग न होता तो वह लुटेरों को भागने नहीं देता।घटना स्थल पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी है।