सुशील चंद्रा
क्षेत्र में एक राशन डीलर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह खुलेआम प्रति यूनिट 600 से 700 ग्राम राशन कम दे रहा है। डीलर के खिलाफ एक लिखित प्रार्थना पत्र गांव के लोगों द्वारा तहसील दिवस में भी देकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीन कुमार पुत्र हरिप्रसाद शर्मा निवासी लखनपुरा बासौनी बाह आगरा ने गांव के ही डीलर सरमन सिंह की शिकायत तहसील दिवस में की है प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि गांव का राशन डीलर सरमन सिंह राशन में घटतोली कर शासन की योजना का मखौल उड़ा रहा है और गरीबों का शोषण कर रहा है। वह प्रत्येक व्यक्ति को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन की जगह 4:30 किलो राशन देता है और कम देने की वजह पूछने पर धमकाता है इतना ही राशन मिलेगा लेना है तो लो नहीं तो यह भी नहीं मिलेगा उसका कहना है कि ऊपर बैठे अधिकारी उससे कमीशन लेते हैं तो वह पूरा राशन क्यों दे ग्रामीणों ने बताया कि उक्त डीलर का तोलने वाला कांटा भी 100 से 200 ग्राम कम राशन तोलता है इस प्रकार एक यूनिट पर 600 से 700 ग्राम राशन कम मिलता है। कई बार डीलर की शिकायत ग्रामीणों ने तहसील दिवस और तहसील में बने खाद्य विभाग के कार्यालय में की है लेकिन राशन डीलर पर न तो विभाग द्वारा न ही किसी अन्य जिम्मेदारअधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही की गयी जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। कई बार तो वह लोगों से अँगूठा लगवाकर राशन भी नहीं देता है कह देता है अगले महीने ले जाना। गावँ के ही प्रवीन कुमार ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डीलर दबंग किस्म का आदमी है जो शिकायत करने पर राशन कार्ड से नाम कटवाने और जान से मारने की धमकी देता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पास राशन डीलर की घटतौली का वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है।ग्रामीणों ने एकजुट होकर तहसील दिवस में राशन डीलर की दबंगई और घटतौली की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। मांग करने वालों में प्रवीन कुमार,शिवम कटारा, ब्रज किशोर उपाध्याय, अनिल सविता,कमल,रामहेत आदि लोग शामिल रहे।