Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News:- नाबालिग किशोरी को बाह पुलिस ने बालिग दिखाकर युवक के खिलाफ दर्ज किया मुकद्दमा।

संवाददाता सुशील चंद्र

आगरा के थाना बाह क्षेत्र के एक गांव में 14 फरबरी की शाम 5 बजे खेत में पशुओं के लिए चारा लेने अकेले गई हुई थी, तभी अचानक गांव के ही युवक ने उसे खेत पर दबोच लिया व उसके साथ छेडा खानी करते हुए खेत में खींचकर बलात्कार करने की कोशिश की लेकिन लड़की ने लड़के की हरकतों का विरोध कर चिल्लाना शुरू कर दिया।किशोरी की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग युवती को बचाने के लिए दौड़े जिससे युवक भाग निकला। ग्रामीणों के पास आने पर किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।किशोरी के साथ हुई घटना की जानकारी उसके भाई ने डायल 112 पर फोन कर दी और अन्य ग्रामीणों के साथ थाना बाह पहुँच कर पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी।किशोरी और उसके परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह नाबालिग है जबकि पुलिस ने दबाब डालकर उसे बालिग दिखाकर युवक के खिलाफ हल्की धारा लगाकर मामला दर्ज किया है साथ ही उस पर दबाब डाला जा रहा है।जबकि अभियुक्त को अब तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है वह गावँ में ही घूमकर किशोरी और उसके परिजनों को कार्यवाही न कराने की धमकी दे रहा है जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है।किशोरी का कहना है कि उसके पिता नहीं होने के कारण उसकी सुनवायी नहीं की जा रही है। किशोरी का कहना है उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स