संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया। बैंकों में चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ ।बता दें कि नगर पंचायत के यूनियन बैंक अतरौलिया ,यूनियन बैंक लोहरा ,स्टेट बैंक अतरौलिया ,पंजाब नेशनल बैंक समेत क्षेत्र के अन्य प्रमुख बैंकों में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर माखन सिंह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में बैंकों के अंदर सीसीटीवी कैमरे की गतिविधियों,एटीएम मशीन तथा संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की गई। अनावश्यक रूप से बैंक के अंदर घूमने वालों से पूछताछ करने के बाद उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि बैंक के अंदर बिना कोई कार्य से ना आए अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही बैंकों के बाहर बिना नंबर प्लेट की खड़ी गाड़ियों के बारे में भी लोगों से पूछताछ की गई ।बैंकों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे किस अवस्था में है उसे भी देखा गया तथा बैंक गार्ड को बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया ।बैंक के अंदर रजिस्टर आदि की जांच भी की गई ।इस मौके पर सब इंस्पेक्टर माखन सिंह ,का0 रणविजय ,शेषमणि पांडेय, नेहा अवस्थी ,अंकिता भट्ट,होमगार्ड्स आदि लोग मौजूद रहे।