रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
राजनीति में अध्यात्म के समावेश से ही राम राज्य की स्थापना हो सकती है उक्त बातें बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर खागल गांव में तुलसी मठ चित्रकूट के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने कथा प्रवचन के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि राम कथा में ज्ञान, उपासना, कर्म और प्रपत्र चार घाट होते हैं। उक्त चारों घाटों के समावेश से ही भगवान श्रीराम की प्राप्ति संभव है। उन्होंने भारत देश को देवलोक से भी पवित्र बताते हुए कहा कि भारतीय सभ्यता की तुलना अन्य देशों से नहीं की जा सकती। पीठाधीश्वर पूर्वांचल की सभ्यता एवं अध्यात्म को अतुलनीय बताते हुए कहा कि यहां श्रीराम ने अवतार लेकर मर्यादा और सभ्यता को जन्म दिया। इस दौरान उन्होंने रामपुर खागल गांव में हर वर्ष आने की घोषणा की इसके पहले पीठाधीश्वर ने श्री राम जय राम जय जय राम के संकीर्तन के साथ कथा का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा। जगतगुरु रामभद्राचार्य के आने से रामपुर खागल गांव के साथ ही पूरा प्रतापगढ़ जनपद पवित्र हो गया। जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने पीठाधीश्वर को अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद लिया और रामपुर खागल गांव स्थित सई नदी पिपरी घाट पर अंत्येष्टि स्थल,पक्का घाट और उस पर पुल बनाने तथा विभागीय मंत्री से मनरेगा गांव घोषित करवाने की घोषणा कीकार्यक्रम में विनय मधुकर ने राम भजन गाकर सबका मन मोह लिया।उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह, राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन सिंह,डॉ महेंद्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा,राकेश पांडेय, अरुण पांडेय, अतुल सिंह,एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र द्विवेदी एसडीएम पट्टी डीपी सिंह, सीओ प्रभात कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
और सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट सद्गुरू सेवा संस्थान के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क 300 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और दवा वितरण किया गया।