Etawah News: ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा जसवंंतनगर मानिकपुर बीवामऊ गांव के दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तालाब की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। मानिकपुर बीवामऊ की पूनम देवी ममता, अर्चना, सुधा, नीलम, शकुंतला, आरती, अंजना, राधा, जूली, शिवशंकर, रामलाल, अमर सिंह, श्रीनिवास, फूल सिंह, रामवीर, उदयवीर, खेमचंद, रणधीर, रामचंद्र, हरगोविंद इत्यादि का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोग तालाब के पास पड़ी ग्राम समाज की भूमि को अपना बताते हुए अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं और मना करने पर गाली गलौज करते हैं तथा मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने और ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उन्होंने तत्काल तहसीलदार रामानुज के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल माजिद हुसैन, जहीर खान, मनदीप श्रीवास्तव सहित राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश की एक टीम गठित कर मौके पर भेजा। जांच में पाया गया कि वहां कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जानवरों को बांधने के लिए गाड़े गए खूंटे व गोबर के कंडों को शीघ्र ही हटवा दिया गया।