संवाददाता -आशुतोष तिवारी
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि पट्टी विधानसभा क्षेत्र में 20 करोड़ की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। सभी गांव में सड़क ,बिजली ,पानी ,आवास सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और गोईं गांव में चकबंदी के दौरान भारी अनियमितता की शिकायत पर सोहेल खान नायब चकबंदी को हटा दिया गया ।और मंत्री का गरम पारा देखकर अधिकारी पसीना पसीना हो गए ।
पट्टी तहसील क्षेत्र के गोई गांव में सोमवार की दोपहर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह विभाग के साथ आला अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गोई गांव में चकबंदी के दौरान भारी अनियमितता मनमानी का आरोप लगाने लगे। गोई गांव निवासी अरुण तिवारी की शिकायत पर सोहेल खान नायब चकबंदी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। तथा तमाम शिकायत आने पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सही कार्य करने और ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांग पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पट्टी रोड से गोई गांव तक 2 किमी लंबी सड़क मरम्मत कराने तथा दो किमी पक्की सड़क बनवाने तथा पलियन नाथ मार्ग को पक्का कराने और गोई गांव के सरोज बस्ती तक सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पट्टी विधानसभा के हर गांव तक सड़क बिजली पानी और पात्र गरीबों को 2022 तक आवास दिलाने की बात कही। चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह चकबंदी, यस ओ सी शैलेंद्र सिंह ,एसीओ मनोज द्विवेदी, एसडीएम डीपी सिंह , सीओ प्रभात कुमार, गुड्डू तिवारी,अरुण तिवारी, रंजन त्रिपाठी ,राजू सिंह, पंकज सिंह ,राजकुमार सिंह, बबलू सिंह, ज्ञान सिंह अधिकारी कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।