मेरठ न्यूज: पुलिस मुठभेड में 02 शातिर गौकश घायल/गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 05 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर कि कुछ गौ-तश्कर गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स के साथ हाईवे से खासपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी । चैकिंग के दौरान समय 11.50 बजे एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति तेजी से खासपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जो रुके नही और पुलिस फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों की तरफ दौड़े, बदमाशो पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। जिसमें दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। उन्हे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तो ने अपना नाम दिलशाद पुत्र अनवर निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्ड़ाली जनपद मेरठ, व दूसरे ने अपना नाम इकरार पुत्र मोमीन निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्ड़ाली जनपद मेरठ बताया। घायल अभियुक्तो के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 स्पलैण्ड़र मोटर साईकिल व गोकशी करने के औजार छुरी व दाव व रस्सी तथा जानवरों को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन मशीन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के गोकशी करने वाले व्यक्ति है। जिन पर जनपद में दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। घायल अभियुक्तो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी अभियुक्त का नाम व पताः – दिलशाद पुत्र अनवर निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्ड़ाली जनपद मेरठ। (घायल)
और इकरार पुत्र मोमीन निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्ड़ाली जनपद मेरठ। (घायल)