संवाददाता गुलाबचंद
जनपद प्रतापगढ़ थाना मानधाता क्षेत्र के सराय सुजान ग्राम पंचायत में लक्की प्रजापति अपने घर से 16 जनवरी को लापता हो गया था लेकिन कल 31 जनवरी को लगभग 15 दिन बाद घर से लगभग 800 मीटर दूर पर एक नाला में तैरता हुआ उसका शव मिला। लक्की प्रजापति का शव मानधाता पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।इस घटना की जानकारी जब क्षेत्र के विधायक को मिली तो विश्वनाथगंज विधायक डॉ आर० के वर्मा तत्काल सराय सुजान पहुुंच कर संबंधित परिवार के यहां जा कर गहरा दुःख व्यक्त किया साथ ही पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जतायी।इस घटना को लेकर गांव और शोक संतप्त परिवार के लोगों में पुलिस की लापरवाही से भारी आक्रोस ब्याप्त है।