Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkernager News: बाबा डम्मरदास क्रिकेट टूर्नामेंट मंशापुर कुटी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर के बाबा डम्मरदास क्रिकेट टूर्नामेंट मंशापुर कुटी का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के द्वारा फीता काट कर किया गया|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि खेलकूद से आपसी भाईचारा बनता है तथा इन्सान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है|खेल कूद से स्वस्थ मन मस्तिष्क शरीर का विकास होता है|खेल से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखरती है|इस मौके पर सपा नेता जुग्गीलाल गौतम,मोहम्मद शकील,अजय गौतम एडवोकेट,संजय गौतम,डाक्टर दीपक गौतम,बी पी गौतम, युवा नेता बाकेलाल गौतम,सन्तोष कुमार सहित कई गणमान्य लोग व खिलाड़ी मौजूद रहे|