संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक रेलवे स्टेशन रोड अवस्थित खुशी इलेक्ट्रॉनिक व मोबाईल दूकान का बीती रात्रि मे अज्ञात चोरो द्बारा दूकान का पल्ला उखाड़ कर दूकान से दो लाख रूपये से ज्यादा के मोबाईल, एण्डायड मोबाईल बैटरी,कैमरा सोनी का,मिक्सर-ग्राइंडर मशीन, ब्लूथू हेडफोन समेत दो लाख रूपये से ज्यादा की इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गई।मामले मे खुशी इलेक्ट्रॉनिक व मोबाईल स्टोर के प्रोपराइटर मुन्नी मोड़ निवासी पंकज साह पिता रमण साह ने बताया कि शनिवार की देर रात दुकान बंद कर घर चले गये थे।रविवार की सुबह मे पड़ोस के दुकानदार ने फोन कर चोरी की जानकारी दी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का पल्ला उखाड़ कर चोरी कर ली गई।जिसमे दो लाख से ज्यादा रूपये की समानो की चोरी कर ली गई है।चोरी की घटना से इलाके मे भय व्याप्तं है।