Pratapgarh News: रात में हुआ अपहरण दूसरे दिन मिला महिला का शव
रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
रेडीगारापुर बाजार के समीप रात में महिला का अपहरण होने के बाद दूसरे दिन उसकी लाश कंधई थाना क्षेत्र के पहलमापुर गांव में मिली।
गोविंदपुर गांव की रहने वाली बसकली 60 पत्नी झूरीलाल अपने पति के साथ रेडीगारा पुर बाजार के समीप रहती थी वहीं पर उनकी लकड़ी की दुकान थी बुधवार की रात को बाइक सवार दो बदमाश रात 11:00 बजे घर के सामने पहुंचे और रास्ता पूछने लगे घर से बाहर निकल आई बसकाली रास्ता बताने लगी इस पर बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भाग निकले झूरीलाल ने महिला के अपहरण होने की सूचना पट्टी कोतवाली में दी । शुरुआत में पुलिस अपहरण की बात से इनकार करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने के लिए राजी हुई लेकिन शुक्रवार दोपहर के बाद अचानक कंधई थाना क्षेत्र के पहलमापुर गांव में महिला की लाश मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।