Breaking Newsबिहार

आरटीपीएस काउंटर पर आवेदको की लगी रही लंबी भीड़,काउंटर पर गार्ड और समुचित व्यवस्था नही होने के कारण भड़का गुस्सा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुआ-राशन कार्ड बनाने के लिए यहां प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर लिए जा रहे आँनलाइन आवेदन मे सोमवार को आवेदको भारी भीड़ उमड़ी।उनकी लंबी कतार आवेदन देने के लिए लगी रही।जबकि काउंटर पर ना तो गार्ड और ना ही समुचित व्यवस्था होने कारण अधिकतर लोग पंक्ति छोर काउंटर पर सीधे पहुंच कर आवेदन जमा करने लगे।जसको लेकर जमकर हंगामा हुआ ।

आरटीपीएस काउंटर पर आवेदको की लगी रही लंबी भीड़,काउंटर पर गार्ड और समुचित व्यवस्था नही होने के कारण भड़का गुस्सा

मालूम हो कि महुआ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर नया राशन कार्ड बनाने के लिए समय तय किया गया है।इसके कारण आवेदको को भारी भीड़ उमड़ती है।काउंटर पर क्ई पंक्ति यो लंबी दूरी तक लगी रहती है और न तो उनके संभालने के लिए गार्त्ड रहते है ना ही कोई व्यवस्था है।इसके कारण अधिकतर लोग पीछे आते है।और आगे काउंटर पर पहुंच कर आवेदन जमा करने के लिए मारा मारी करते है।जिसको लेकर शोर शराबा होता रहता है।इस बीच यहां सोमवार को फुलवरिया पंचायत सहित अन्य पंचायतों के लोग नया राशनकार्ड बनबाने को लेकर आवेदन देने पहुंचे।बताया कि वे आवेदन देने आते तो है पर सुबह से लेकर शाम तक पंक्ति मे लगे रहते है और उनकी बाड़ी नही आती।इसके कारण वह बैरंग वापस हो जाते है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स