मेरठ न्यूज: चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष किठौर के कुशल नेतृत्व में थाना किठौर पुलिस द्वारा राहुल पुत्र जय वीर निवासी ग्राम खय्या थाना सिंभावली जनपद हापुड़ को चोरी में गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है मोबाइल दिनांक 02 जनवरी को अंबेडकर मूर्ति के सामने मोबाइल की दुकान से चुराया गया था जिसका थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 24 / 21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है अभियुक्त को उक्त अभियोग में उक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में टीम बनाकर चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चला रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।