Breaking Newsबिहार

Vaishali News : पटेढी बेलसर में राशन कार्ड के लिए पंचायत वार आवेदन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली पटेढी बेलसर प्रखंड मे सोमवार से फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएंगे।लेकिन इस बार नियम कुछ बदला सा रहेगा।बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने इस बार पंचायत वाइज आरटीपीएस पर जमा करने का निर्देश दिया है।

Vaishali News : पटेढी बेलसर में राशन कार्ड के लिए पंचायत वाइज आवेदन

ऐसा काउंटर पर काफी भीड़ को देखते हूए किया गया है।लोगो द्बारा नये राशन कार्ड बनबाने के लिए काफी लौबे वक्त तक प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर लाइन लगाकार परेशान हो जाते थे।और शाम तक बारी नही आने पर निराश होकर घर लौट जाते थे।

नये नियम के मुताबिक सोमवार को मनोरा पंचायत के लोग आरटीपीएस काउंटर पर फार्म जमा करेगे तो वही मंगलवार को साईन पंचायत, बुधवार को जारंग रामपुर एवं चकगुलामुद्दीन,गुरूवार को बेलसर, शुक्रवार को करनेजी,मिश्रौलिया अफजलपुर तथा वही शनिवार को नगवां एवं सोरहथा पंचायत के लोग नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेगे।नये नियम लागू होने से जनप्रतिनिधि एवं जनता ने राहत महसूस किया है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स