Breaking Newsत्वरित टिप्पड़ीबिहार

Bihar News : डीलरों के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीओ को समक्ष राशन कालाबाजारी के विरोध प्रदर्शन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : सोनपुर अनुमौडल कार्यालय मे शिकारपुर पंचायत के सैकड़ो महिलाओं पुरूषों के डीलरो की मनमानी से गुस्सा उस वक्त फुट पड़ा जब डीलरो द्बारा राशन की कालाबाजारी डीलरो द्बारा समयानुसार से राशन नही देने और ज्यादा पैसा लेने के साथ सरकार द्बारा दी जा रही गरीबों को राशन कम देने का आरोप लगाते हूए डीलरो के खिलाफ अनियमितता को लेकर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय मे पहुंच कर हो हंगामा करते हूए नारेबाजी शुरू कर दी।

इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय पुलिस को बुलाकर किसी तरह से मामले को समझा बुझाकर शांत कराया वही सोनपुर एसडीओ सुनिल कुमार को दर्जनों महिलाओं पुरूषों ने बताया कि राशन वितरण की जानकारी डीलरो द्बारा नही दी जाती है।

Bihar News : डीलरों के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीओ को समक्ष राशन कालाबाजारी के विरोध प्रदर्शन

जब वह दूकान पर जाते है तो उन्हें पता चलता है कि राशन बट चुका है जब अपना रखशन की मांग करते है तो उन्हें डांट फटकार करते हूए राशन नही देने की धमकी दी जाती है।

उपभोक्ताओं के समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीओ सोनपुर को सौपते हूए डीलरो की मनमानी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की।इस संबंध मे एसडीओ सुनिल कुमार ने कहा कि सभी डीलर नियमों का करे एवं मिली शिकायत को अपर एसडीओ अनीता सिन्हा को जांच करने का आदेश दिया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स