गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : आभूषण संतोष व्यवसायी रात्रि के यहाँ दिनदिहाड़े लूट की घटना के 10घंटे बाद आईजी जोन के पी सिंह पहुँचे प्रतापगढ़, व्यापारियों से मुलाकात कर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया लूट का लाइव वीडियो देखने के बाद आईजी जोन प्रयागराज स्थानीय पुलिस पर जताई नाराजगी।

पुलिस की शिथिलता पर आश्चर्य ब्यक्त किया और जल्द खुलासा करने का दिया कड़ा निर्देश श्याम बिहारी गली सोनारी मुहल्ला में पूरे जिले के आभूषण सोना व चाँदी सहित नगों की थोकभाव और फुटकर की है,दुकानें। श्याम बिहारी गली से करोड़ों रूपये का होता है,कारोबार सुरक्षा के एक भी मानक श्याम बिहारी गली में पूरे नहीं। फिर भी सोना व चाँदी के कारोबारियों को नहीं होती, कोई चिंता।

पुलिस प्रशासन भी बना रहा लापरवाह। जिस जगह आभूषण के होते हैं,ब्यवसाय। वहाँ होनी चाहिए विशेष सुरक्षा ब्यवस्था शिवा ज्वेलर्स पर हुई लाखों रूपये जेवरात की लूट के तार बेगमवार्ड से जुड़ रहे हैं। पुलिस कई जगहों पर आशंका में संदिग्ध अपराधियों के घर दबिश भी दी है। सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर लिया है। जल्द ही उनके गिरेबां तक पुलिस का हाथ होगा।