Ambedkar Nagar : जिला पंचायत बोर्ड कि बैठक हुई मे नव वर्ष हार्दिक शुभकामना बधाई व विदाई कार्यक्रम

संवाददाता पंकज कुमार : जनपद अंबेडकर नगर के जिला पंचायत बोर्ड के नव वर्ष मंगलमय की हार्दिक शुभकामना बधाई कार्यक्रम। एवं विदाई कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू की अध्यक्षता में सभी जिला पंचायतों को कार्यकाल समाप्त होने की अग्रिम बधाई दी गई।
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू ने बताया कि मेरा यह कार्यकाल मेरे सदन के सभी सदस्यों के साथ बहुत ही सराहनीय विता कुछ खट्टे कुछ मीठे पल हम लोगों के जीवन में यादगार रहेंगे हम सभी सदस्य कहीं भी रहे। लेकिन एक दूसरे के साथ भाईचारा कभी ना खत्म करें वही विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रद्युम्न यादव बबलू ने बताया कि पद आते हैं ।पद चले जाते हैं सरकारें आती हैं ।चली जाती लेकिन रिश्ते हमेशा बने रहने चाहिए वहीं पर उन्होंने सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।और सम्मानित जनपद के रामनगर उत्तरी की जनता का भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके स्नेह और प्रेम से आज मैं सदन का सदस्य नामित था।
मेरे पास वहीं जिला पंचायत सदस्य कपिल देव वर्मा ने सभी सदस्यों का जिला पंचायत के कर्मचारियों का दिल की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित किया और यह आशा विश्वास दिलाया कि मेरे लायक जो भी कार्य रहेगा । मैं उसको पूरी मजबूती से सहयोग करने का कार्य करूंगा इस मौके पर बैठक में मंजू भगवान देवी कांति देवी अनवर सादात अंसारी फूलमती जाकिर हुसैन कृष्णावती हरकेश सपना गौतम सरोज अजय विवेक कुमार रूपा देवी गुलाबचंद अनीता रामाज्ञा गोविंद कुमार विंध्याचल सिंह मीना देवी पन्नालाल कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।