मनीष गुप्ता : मेरठ शहर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार अपने क्षेत्र के क्षेत्राधकारियों के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा शहर में और ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर पैदल मार्च किया।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट ने मेरठ शहर में जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के उदेश्य से पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान अधिकारियों ने माल, होटल व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई।

प्रशासन द्वारा गश्त करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर व गांव में कोई भी अपराधी अपराध को अंजाम न दे सके। अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए ही यह अभियान चलाया गया। इसी के साथ टी पी नगर थाना पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया।