संवाददाता आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़ : जनपद केपट्टी कोतवाली क्षेत्र के सुखऊ दुबौली गांव में जौनपुर जनपद से तमंचे के बल पर बकरी चुराकर भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तमंचा सहित पकड लिया और जमकर पिटाई करने के बाद रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया।और सूचना पर मौके पर पहुंची जौनपुर जनपद की पुलिस हिरासत में लेकर तीनों को थाने ले गई।

जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेसार गांव निवासी हरीलाल गौड़ का पुत्र बबलू गांव स्थित सई नदी के किनारे सोमवार दोपहर बकरी चरा रहा था।इस दौरान वहां तमंचा लेकर तीन युवक पहुंचे और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकी देते हुए तीन बकरियां लेकर भागने लगे।इस दौरान बबलू भागकर घर आया और स्वजनों को जानकारी दी। जानकारी पर स्वजनों ने तीनों युवकों का पीछा करने लगे इसी बीच नदी किनारे क्रिकेट खेल रहे युवकों से आरोपित युवकों ने बकरी का सौदा भी करने लगे ग्रामीणों को तीनों पर शक होने लगा।इसी बीच हरीलाल भी कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गया तो आरोपित तीनों युवक भागने लगे। लेकिन तीनों संदिग्ध युवकों को पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सुखऊ दुबौली गांव में ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।और हल्ला गुहार पर जुटे ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई करने के बाद उनके पास रहे तमंचे को हांथ में देकर वहां स्थित एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची सुजानगंज थाने की पुलिस तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पकड़े गए आरोपितों की फोटो तमंचा सहित इंटरनेट मीडिया पर सोमवार देर रात से ही वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक सुखऊ दुबौली गांव का और दो अन्य बाहरी बताए जा रहे हैं।वह गांव निवासी बीडीसी के यहां काफी समय से रह रहे हैं।एस ओ सुजानगंज मनोज कुमार ने बताया कि बेसार गांव से तमंचा लगाकर एक युवक से बकरी चुराकर ले जा रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। चालान कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।