संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।गोरौल-अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोधो मे गुरुवार को एक विशेष कैम्प आयोजित कर 480 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।जांच मे एच आई बी,हीमोग्लोबिन, उच्च रक्त,चाप के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां एमके सिह,ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को जानकारी देते हूए कहा कि गर्भवती नही होने के बाद प्रति माह एक टिटनेस का सूई लगवाना अनिवार्य है।

साथ ही प्रशव पूर्व आयरण ,कैल्शियम की गोली भी खानी चाहिए, समय समय पर जांच करवाते रहने से जच्चा बच्चा को प्रसव के समय कोई परेशानियों नही होती है।जांच शिविर मे एएन्एम रेनू कुमारी, सोनी कुमारी, उरमिला सिन्हा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।