संवाददाता-पंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र के निकट स्थानीय विकास खंड जहाँगीर गंज के परिसर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। वक्ताओं ने रबी फसल की बुवाई समेत उसके संरक्षण के बारे में किसानों को जागरूक किया।खण्ड विकास तकनीकी प्रबन्धक अरूण कुमार गुप्ता ने किसानों को समसामयिक कीट विधि से नियंत्रण की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने रबी की फसलों के संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया।सहायक तकनीकी प्रबन्धक मनोज कुमार सिंह ने किसानों को आमदनी दोगुना करने के लिए मूल मंत्र देते हुए कहा कि कोरोना काल में किसान बंधु, मास्क एवं अन्य सुझावों का कृषि कार्य को संपादित करें एवं जैविक की तरफ लौटे।पूर्व सहायक किसान अधिकारी(कृषि)ओम प्रकाश सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक के प्रयोग से भविष्य के लिए मिट्टी को बचाने पर जोर दिया। अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश चंद्र शुक्ल और संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण भगवान मिश्र ने किया।

इस मौके पर तकनीकी सहायक मुकेश कुमार यादव और राहुल कुमार,कम्पूटर आॅपरेटर देवेंद्र वर्मा,किसान विद्यालय के प्रबन्धक संतोष सिंह ने कहा कि रबी फसल बुआई का मौसम चल रहा है।जिसमें आप सभी किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करना चाहिए,जिससे आप सभी को लाभ होगा।जिस किसान भाई को इस विधि से खेती करने में कोई समस्या होती हैl तो आप तत्काल विभाग को अवगत कराये!प्र॰सहायक कृषि गुलाब चंद्र,शैलेश यादव,शशिभूषण गौतम,कृषक वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह,सौरभ तिवारी,राजेंद्र प्रसाद सिंह और सैकड़ों कृषक गोष्ठी में मौजूद रहे।