संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मधुबनी।मधुबनी जिला के लदनियां मे एसपी डाँ सत्य प्रकाश के नेतृत्व मे जिला स्तरीय मासिक क्राइम मीटिंग थाना कार्यालय मे आयोजन किया गया ःइस मौके पर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष के साथ क्राईम मीटिंग मे क्ई आवश्यक निर्देश दिया।इस अवसर पर.मधुबनी के एसपी डाँ सत्य प्रकाश ने कहा कि अब बीड पुलिसिग गस्ती किया जाएगा।जिसके क्षेत्र मे अपराध होगा उसे दंडित किया जाएगा।ठंड बढनने के साथ चोरी डकैती की घटना बढने लगा है।इसको रोकने के लिए सघन गस्ती करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इंडोनेपाल बाँर्डर रहने के कारण तस्करी धंधा पर रोक लगाने के लिए एस एसबी पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेगे थानाध्यक्ष।शराबबंदी को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।साथ ही शराब धंधा की सूचना मिलने पर छापेमारी करे पुष्टि होने पर कारवाई करे।लंबित काःडो के निष्पादन मे तेजी लिए सघन गिरफ्तारी अभियान चलाने कि सख्त निर्देश दिया उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वालो को पुस्कृत किया जाएगाःइस मोके पर डीएसपी कामनी वाला, झझारपुर डीएसपी प्रभात कुमार,एएसपी जयनगर डाँ शौर्य सुमन,बेनीपट्टी इस्पेक्टर राजेश कुमार,एस्एच ओ लदनियां, संतोष कुमार सिह,जयनगर के थानाध्यक्ष संजय कुमार,खजौली के थानाध्यक्ष उमेश पासवान, बासोपट्टी के थानाध्यक्ष इंदल लाल यादव सहित अन्य उपस्थित थै।