Meerut News: सट्टे की खाई बाड़ी में अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार सट्टे की खाई बाड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ थाना पुलिस के द्वारा विशेष रूप से सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाते हुए। थाना इंचोली पुलिस द्वारा अम्बेडकर मूर्ति/पार्क के पास ग्राम उलखपुर से अभियुक्त गण 1. रवि पुत्र श्यौराज । 2. अनिल पुत्र विशंभर निवासी ग्राम उलखपुर थाना इंचोलि मेरठ को सट्टे की खाई बाड़ी करते समय सट्टे का पर्चा, गत्ता, पैन व 960 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना इचोली पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कारवाई की गई। जिसका मुकदमा अपराध संख्या 540/20 धारा 13 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को एस आई मुनेन्द्र जी कांसटेबल गौरव जी के द्वारा गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस के अनुसार ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।
बरामदगी का विवरण –
सट्टे का पर्चा, गत्ता, पैन व 960 रूपए नकद
गिरफ्तार अभियुक्त गण-
रवि पुत्र श्यौराज
अनिल पुत्र विशंभर निवासी ग्राम उलख थाना जानी जनपद मेरठ।