संवाददाता पंकज कुमार : अंबेडकर नगर जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सपा जिला अध्यक्ष राम शकल यादव के घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया । और उनको नजरबंद कर दिया गया। समाजवादी पार्टी द्वारा किसान के समर्थन में भारत बंद का आवाहन किए जाने के बाद प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया।
आपको बता दें कि बीते दिनांक 07/12/2020 को दिन सोमवार को किसान यात्रा निकालने मैं सफल रहे। समाजवादी पार्टी के नेताओं की निगरानी शुरू हो गई है।और वहीं आज दिनांक 08/12/2020 को दिन मंगलवार को आलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सपा जिला अध्यक्ष रामसकल यादव पर निगरानी करते हुए आलापुर थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामशकल यादव ने बताया कि सरकार पर निशाना साते हुए कहा कि किसानों को फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। मांग करने पर सरकार अनसुना कर रही है। जिससे सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व सैकड़ो संख्या में किसान मौजूद रहे।