संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महनार के द्बारा पीकप भान ने चालक को बड़ी बेरहमी से पीटे जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों तथा अन्य वाहन चालकों ने नाराजगी जताई और डीएसपी महनार के खिलाफ नारेबाजी करते हूए महनार हाजीपुर मार्ग के नयागंज28टोला निवासी मोहन राय पीकप भान चालक है वह अपने वाहन पर अलकतरा लोड कर जा रहा था।पिछे से डीएसपी महनार की गाड़ी थी साइड न देने के खातिर पिक अप भान चालक को पीटा गया इसी से नाराज लोगो ने सड़क जाम कर दिया है।खबर लिखे जाने तक सड़क जाम था।