Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

Meerut News: फर्जी वेबसाइट बनाकर वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 

 

संवाददाता : मनीष गुप्ता

मेरठ शहर मे आज थाना मेडिकल जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 788/2020 धारा 420,467,468,471 भादवि /66 डी आईटी एक्ट के अनावरण के लिए प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। जिसके द्वारा दिनांक 25/11/2020 को लोगो को विदेश भेजने व फर्जी वेबसाइट बनाकर वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे विशेष सफलता प्राप्त की।

आवेदक श्री सागर गर्ग पुत्र श्री नीरज गर्ग निवासी ए 349 शास्त्री नगर मेरठ द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ महोदय के समक्ष उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया। कि उसने आनलाइन डीनाटा इ वीजा एलएलसी वेबसाइट पर कुवैत जाने के लिए वीजा एप्लाई किया था। जिसके पश्चात मोबाइल नंबर 6291331928 के कालकर्ता द्वारा अपने आप को उपरोक्त कम्पनी से बोलना बताते हुए आवेदक को कुवैत का वीजा दिलाने तथा 14 दिन साउदी अरब मे कवारंटाईन रहने के लिये आने वाले खर्च का झांसा देकर देकर एक्सिस बैंक के खाता संख्या 919010025409695 मे आनलाइन दिनांक 30/09/2020 को कुल 61800 रुपये ट्रांसफर करा लिए। उपरोक्त प्रार्थना पत्र को जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल मेरठ को प्रेषित किया गया। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए। साइबर सेंल मेरठ द्वारा एक अभियुक्त विश्वजीत पोल पुत्र शम्भू निवासी हिलपुकडिया महामायालेन थाना हाबरा जिला 24 नार्थ परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।

अपराधिक इतिहास
1. मुकदमा अपराध संख्या 788/20 धारा 420,467,468,471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट, थाना मेडिकल मेरठ।

2. मुकदमा अपराध संख्या 2109/20 धारा 419/420 भादवि व 66सी/66 डी आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन हैदराबाद।

बरामदगी का विवरण : 01 अदद मोबाइल, 1000 रुपये नगद तथा खातो मे लगभग 20000 रुपये फ्रीज कराये गये।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स