Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: परिवार के पालन पोषण के लिए गये कामगार को अहमदाबाद मूर्ति व्यवसाई ने बनाया वंधक

संवाददाता आशीष कुमार

इटावा: गुजरात के एक कारखाने में बंधक बनाए गए पुत्र को छुड़वाने व मजदूरी का हिसाब दिलवाने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के संबंध में प्रार्थना पत्र लिए एक पीड़ित दंपत्ति तहसील में भटकते दिखाई दिए।
पीड़ित दंपत्ति द्वारा डीएम व एसएसपी को लिखे पीड़ित प्रार्थना पत्र में निवेदन किया गया है कि उसका पुत्र अजय कुमार मेहनत मजदूरी करने के लिए गुजरात के मुख्यालय अहमदाबाद में एक मूर्तिकार रघुवीर सिंह पुत्र बेनीराम प्रजापति सरकेज रोड केसर हॉस्पिटल के पास सोमेश नगर अहमदाबाद के कारखाने में लगभग एक साल से मूर्ति बनाने का कार्य कर रहा था उसी दौरान कुछ समय के लिए बड़ौदा चला गया। कारखाना मालिक रघुवीर सिंह ने 10 दिन बाद अपने चार पहिया वाहन से उसके पुत्र को पकड़ लिया और अपने कारखाने में उसे लाकर बंधक बना लिया। अभी 12 नवंबर को उनके पास कारखाना मालिक ने फोन कर धमकियां दीं और कहा कि 80 हजार रुपया दोगे तो तुम्हारे पुत्र को छोड़ेंगे नहीं तो जान से मार देंगे। 13 नवंबर को फिर से वीडियो कॉलिंग व्हाट्सएप पर उसके पुत्र अजय कुमार के सिर में और हाथ में पट्टी बंधी हुई दिखाई और कहा कि उसकी तीन हड्डियां टूट गई हैं। उक्त कारखाना मालिक फोन पर धमका कर बात करता है और जो उसके पुत्र को के पास फोन था वह भी उसने छीन लिया है ताकि वह अपने हम घरवालों से संपर्क ना कर सके। दंपत्ति को डर है कि उसके पुत्र को कहीं मार ना दिया जाए इसलिए उन्होंने अपने पुत्र को उस कारखाना मालिक से छुड़वाए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित दंपत्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय व गुजरात के मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी ई-मेल के जरिए प्रार्थना पत्र भेजने की बात कही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स