Vaishali News: पेपर प्लेट मील पर चढकर अपराधियों ने सरेआम की सात राउंड फायरिंग

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ थाना के पानापुर चौक पर दिया घटना का अंजाम, मील मालिक के सूझबूझ से टली बड़ी घटना।एक ब्लू रंग की अपाचे से पहुंचे थे दो नकाबपोश बदमाश, घटनास्थल से पुलिस ने बरामद की रिवाल्वर के पांच खोखे।अपाचे सवार नकाबपोश अपराधियों ने पेपर प्लेट मील पर चढकर सात राउंड फायरिंग की।हालाँकि इस फायरिंग मे मील मालिक और एक कर्मचारी बाल बाल बच ग्ए।घटना बीते रविवार की सरेशाम लगभग7;40बजे महुँआ थाना के पानापुर चौक पर घटी।फायरिंग करने के बाद अपराधी महुँआ की ओर निकल भागे।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से रिवाल्वर के पांच खोखे बरामद की है।सोमवार को मिली जानकारी के अनूसार महुँआ हाजीपुर सड़क के महुँआ थाना अतर्गत पानापुर चौक पर पेपर प्लेट मील पर एक अपाचे सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने आकर.ताबड़तोड गोलियां बरसाई।हालांकि इस गोली से मील मालिक महुँआ थाना के बिशनपुरा निवासी स्व रामविलास सिह के पुत्र कौशल किशोर सिह और उनके एक कर्मचारी बलरा किशुन निवासी मनोज सिह के पुत्र विक्की कुमार बाल बाल बच ग्ए।हालांकि एक गोली मील मालिक के बगल से निकली पर वे स्थिति भांपते हूए छिप ग्ए।जिससे उनकी जान बच गई।जबकि चार गोली दीवाल पर और दो गोली मील के मुख्य द्बार के ग्रिल पर फायरिंग की गई।जो दिवाल और ग्रिल पर उसका दाग साफ साफ झलक रहा था।मील संचालक कौशल किशोर सिह ने बताया कि एक ब्लू रंग के अपाचे पर दो युवक विशनपुरा की ओर से आया और उनके सामने रोक दिया।जब तक वह कुछ समझते बाईक पर पिछे बैठा एक अपराधी ताबड़तोड गोलियां बरसाने लगा।उन्होंने बताया कि चार गोली दीवाल पर दो गोली ग्रिल पर और एक गोली उनके बगल से गुजरी।उन्होंने यह भी बताया कि अपराधी किस कारण से चढ कर ताबड़तोड गोलियां बरसाई है।उन्हें भी समझ से बाहर है।हालांकि उन्होंने यह बताया कि दो ढाई साल पहले मोबाईल पर किसी के द्बारा रंगदारी देने की धमकी दी गई थी।नही देने पर अंजाम भुगतने को भी कहा गया था।उस वक्त वे विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया था।उन्होंने बताया कि घटना के बाद कुछ देर तक वे अवाक रह ग्ए।हालांकि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने पुलिस के जवान के साथ पहुचकर स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर पुलिस करीब ढाई से तीन घंटे तक रूक कर विभिन्न जानकारियां ली और आसपास मे छापेमारी भी की।इस मामले मे पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच करते हूए कारवाई शुरू कर दी है।पुलिस के अनूसार अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है।बताया गया कि अपराधी25से30की उम्र के थे।अपाचे चला रहा युवक हेलमेट पहना था।जबकि पीछे वाला मुह मे नकाब लगाकर ताबड़तोड गोलियां फायरिंग कर रहा था।