Breaking News
Vaishali News: चुनाव संपन्न होने के बाद हार जीत का आकलन करने मे लगे लोग।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पटेढी बेलसर-वैशाली विधानसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न चौक चौराहे चाय दूकानो एवं पान दूकानो पर विभिन्न दलो के कार्यकर्ताओं द्बारा हार जीत के कयास लगाए जा रहे है।मतदाता10नवंबर के होने वाले विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती का इंतजार कर रहे है।वही सभी दलो के प्रत्याशी विधानसभा के अतर्गत आने वाले बूथो के अनूसार वोट का आकलन कर रहे है।वैशाली विधानसभा मे तीन मुख्य दलो के प्रत्याशी मे काँग्रेस के संजीव सिह जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल चुन्नू पटेल लोजपा से अजय कुशवाहा मैदान मे है।वैशाली विधानसभा मे इह बार मुकाबला तिरकोनीये है।प्रत्याशी अफने अपने जीत के दाबे कर रहे है।दूसरी ओर कोरोना संकट के बीच मतदाताओं मे भारी उत्साह देखा गया वोटो की गिनती पर नजर गड़ाये हूए है।
फोटो संलग्न