संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया। क्षेत्र के तेजापुर ,लोहरा गांव वासियों ने उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि गांव में बन रहे मिनी सचिवालय में ग्राम प्रधान द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें कच्चा ईंट, सादा बालू व कबाड़ से खरीदी गई जंग लगी सरिया को प्रयोग में लाया जा रहा है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे नाराज ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन के जरिए बताया कि गांव के विकास में किया जा रहा ग्राम प्रधान द्वारा कार्य काफी चिंताजनक है ।जिसमें सबसे घटिया सामग्री का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामवासी तेज प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा तेजापुर गांव में जो मिनी सचिवालय बनवाया जा रहा है उसमें कच्चा ईंट, सादा बालू तथा कबाड़ से खरीदी गई सरिया का प्रयोग किया जा रहा है, गांव वासी अमित पांडे ने बताया कि सब लोकल काम हो रहा है ईटीवी सेमा आ रहा है कबाड़ से सरिया लेकर पिलर बनाया जा रहा है गांव के लोग चाहते हैं कि पंचायत भवन जज बने तो अच्छे से बने प्रधान 2 किलोमीटर दूर से ठेकेदार बुलाकर काम करा रहे हैं, वही मानक के अनुसार कोई कार्य नहीं हो रहा है जिससे पूरे ग्राम वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर अमित लाल ,शित प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार सिंह, आनंद लाल, देवी प्रसाद लाल आशीष सिंह, संगम पांडेय मौजूद रहे।