संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल/(बहजोई) इस्लाम नगर रोड डीआर रिसोर्ट बहजोई में यातायात माह नवंबर 2020 दिनांक 1 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा का जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अविनाश कृष्ण से जिलाधिकारी सम्भल एवं विशिष्ट अतिथि श्री यमुना प्रसाद पुलिस अधीक्षक सम्भल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। और यातायात सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट एवं बिना ड्राइवर लाइसेंस के वाहन को ना चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें। जिससे कि आपकी सुरक्षा एवं परिवार की सुरक्षा बनी रहे। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। दुर्घटना से सचेत रहें। एवं ड्राइवर लाइसेंस के बिना कोई वाहन नहीं चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करें जिससे आपका जीवन है और आपका जीवन मूल्यवान है और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक एवं सहायक यात्री सदैव हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चालक एवं सहायक यात्री सदैव सीट बेल्ट डाल रहे। कृपया कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे और शराब का नशा करके गाड़ी ना चलाएं। 18 वर्ष से कम उम्र आयु व नाबालिक आयु में वाहन ना चलाएं। और उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें जिससे आपका जीवन खतरे में पड़ सके मोबाइल फोन का यूज़ वाहन चलाते समय बिल्कुल ना करें। यातायात के नियमों का पालन करें जिससे आपका जीवन सुखमय रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल, उप जिलाधिकारी प्रेमचंद सिंह गन्नौर, एआरटीओ अमरीश कुमार जनपद संभल, अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद संभल, सतीश चंद्र यादव प्रतिसार निरीक्षक सम्भल, अनुज कुमार मलिक प्रभारी यातायात जनपद संभल, एवं समस्त पुलिस कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।