संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : थाना कप्तानगंज अन्तर्गत देउरपुर ककरही गांव की सीमा पर शाम के लगभग छः बजे के करीब चार बदमाशों ने असलहा सटाकर आभूषण की छिनैती कर फरार हो गए। पीड़ित सन्त़ोष राजू व कमलेश उर्फ लाखू स्वर्णकार पुत्र गण लालसा निवासी ककरही थाना कप्तानगंज ने बताया है कि हमेशा की तरह देउरपुर बाजार में मौजूद अपनी सोने चांदी की दुकान को शाम के वक्त बंद कर के तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर घर के लिए चल दिये जब ये लोग देउरपुर दलित बस्ती और ककरही गांव के बीच में पहुंचे तभी वहां रास्ते में दो बाईकों के पास खड़े चार अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक लिया और बिना देरी किये चारों ने असलहा सटाकर आभूषण छीन लिए और गोपालगंज बाजार की तरफ भाग गये। कमलेश उर्फ लाखू ने बताया है कि साढ़े तीन किलो चांदी व तीस ग्राम सोने के बने आभूषण बदमाशों ने लूटा है।

इधर सूचना मिलते ही कप्तानगंज थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के साथ साथ क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ला घटना स्थल पर पहुंच गए और छान बीन शुरू कर दिए। नौ वर्ष पूर्व भी लाखू पुत्र लालसा से इसी रास्ते पर छिनैती करते समय बदमाशों ने गोली चला दिया था जिसमें इसके अलावा इसके साथ आ रहे इसके गांव के साधू वर्मा को गोली लगी थी जिसमें इलाज के दौरान साधू वर्मा की मौत हो गई थी। इस घटना से क्षेत्र में दहसत व्याप्त हो गयी है। क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अविलंब इस छिनैती का पर्दाफाश कर दिया जायेगा। कप्तानगंज इंस्पेक्टर नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं धारा 392 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संतोष कुमार सेठ पुत्र लालसा सेठ निवासी ककरही के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का काम करेगी। सीओ बूढ़नपुर महेन्द्र कुमार शुक्ल का कहना है कि पुलिस जाँच में जुटी है।जाँच टीम बनाई गई है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।